विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर वाराणसी के प्रसिद्ध रक्तदाता एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ मौर्य ने किया अपना 137वां रक्तदान। 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिन पूर्व साधना फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ मौर्य ने 92वे प्लेटलेट दान के साथ कुल 137वाँ रक्तदान संपन्न किया। सौरभ मौर्य द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान एवं प्लेटलेट दान किया जा रहा है। सौरभ मौर्या ने बताया कि 2012 में संस्था साधना फाउंडेशन की स्थापना के बाद वे निरंतर लगातार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं और अब तक अपनी संस्था द्वारा 150 से भी ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं, जिसके जरिए हजारों जरूरतमंदों की मदद की गई। सौरभ मौर्या ने बताया की आज उनकी पहचान स्वैच्छिक रक्तदान के तौर पर पूरे भारत में है, जिससे काशी के सांसद एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी 2018 में उन्हें आशीर्वाद रूपी चिट्ठी भेजकर सम्मानित किया था। सौरभ मौर्य का नाम पूरे एशिया महाद्वीप में सबसे कम उम्र में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में शतक बनाने के नाम दर्ज ...