खबरें

 करमपुर सहित पूरे पूर्वाचल मे हॉकी के पितामह कहे जाने वाले तेजू चचा के नाम से मशहूर तेज प्रताप सिंह की हुई मृत्यु। विनम्र श्रद्धांजलि




मशहूर हॉकी के प्रशिक्षक तेज प्रताप सिंह उर्फ तेज चचा ने गाँव की गलियों से प्रतिभाओं को निकाल कर हॉकी में बुलंदियों तक पहुचा दिया। आप के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी आज के समय मे राष्ट्रिय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम तो कमा ही रहे है साथ ही साथ सेना,वायु सेना,सीआरपीएफ,महालेखा व रेलवे में भी कार्यरत है।

टिप्पणियाँ