खबरें
उत्तर प्रदेश के 7 शहरों में आज 01.05.2021 से 18 वर्ष से 45 वर्ष के लाभार्थियों के लिये शुरू हो रहा है कोरोना टीकाकरण
जिनमे 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिये आपको cowin. gov.in या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसमे आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का चुनाव कर सकते है। केंद्र का चुनाव करने के साथ ही दिए आप के द्वारा चुने गए तारीख पर आप को एक निर्धारित समय भी रेजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त होगा। उस दिए गए समय के अंदर ही आप को पहुचना होगा। जिससे कि दूसरे लाभार्थियों को भी समय से टिका लग सके। आप अपनी सुविधानुसार अपने टीकाकरण केंद्र का चुनाव कर सकते है।उत्तर प्रदेश के वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में इन सात जिलों में आज से कोरोना का टीका लगाया जाएगा जिनमें वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ,गोरखपुर व बरेली शामिल है।
इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण प्रदेश के सभी 75 जिलों में यथावत जारी रहेगा।वाराणसी के इन केन्द्रों पर लग रहा है कोविड का टीका
1- पीएचसी बड़ागांव2- सीएचसी नरपतपुर
3- पीएचसी पिंडरा
4- पीएचसी सेवापुरी
5- सीएचसी हाथी बाज़ार
6- सीएचसी चोलापुर
7- पीएचसी हरहुआ
8- सीएचसी अराजीलाइन
9- एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद
10- बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल
11- सीएचसी मिशिरपुर
12- अर्बन सीएचसी चौकाघाट
13- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट
14- अर्बन सीएचसी शिवपुर
15- जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा
16- बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय
17- एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर

अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएं