सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
वाराणसी पुलिस की सराहनीय पहल, भुखों को खिला रही खाना।
विदित हो कि कल वाराणसी पुलिस के भेलूपुर थानांतर्गत दुर्गाकुंड पुलिस चौकी एस0आई0 प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया पर जनता से की थी अपील "11/5/21 की रात्रि से मेरे द्वारा अपने मित्र अजय पटेल समाज सेवी के सहयोग से दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में जरुरतमंदो और अस्पतालों में दूर दराज से आये मरीजो के तीमारदारों हेतु भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। यदि आपकी नजर में भी कही भी आवश्यकता हो तो निःसंकोच मुझे बताये 🙏"
इसी क्रम में वाराणसी पुलिस के भेलूपुर थानांतर्गत दुर्गाकुंड पुलिस चौकी एस0आई0 प्रकाश सिंह ने एस0आई0 हर्ष तिवारी, का0 सौरभ व अजय पटेल के सहयोग से जरुरतमंदो और अस्पतालों में दूर दराज से आये मरीजो के तीमारदारों हेतु भोजन का वितरण शुरू किया। अपने इस कार्य के लिये प्रेरणास्रोत वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश, वाराणसी पुलिस व अपने अन्य मित्रों को बताया।
Great job 👏👍
जवाब देंहटाएं