लखनऊ:- दरोगा जी ने फल विक्रेता पर दिखाया अपना दम, ठेले से तौलने वाला बाट ले हुए रफूचक्कर।
लखनऊ की कुछ फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे दरोगा जी एक फल वाले से बात करते दिख रहे है।
 |
| समस्त फ़ोटो साभार@lmrantg1 |
असल मे फल विक्रेता ठेले से तौलने वाला बाट दरोगा जी ने उठा लिया।
फल विक्रेता ठेले से तौलने वाला बाट वापस करने की दरोगा जी से विनती कर रहा है। दरोगा जी बिना दया दिखाए फल विक्रेता के ठेले से तौलने वाला बाट ले हुए रफूचक्कर।
एम परिवहन एप्लीकेशन के अनुसार, इस TVS अपाचे गाड़ी का नंबर UP32 GB9332 लखनऊ का है। गाड़ी का नंबर फ़ोटो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इन दरोगा जी पर कोई कार्यवाही की जाती है कि नहीं।
जबकि फल (आम) विक्रेता कोरोना प्रोटिकॉल का पालन करते हुए आम बेच रहा था। आखिर गरीब आदमी जिसको रोज कमाना और खाना है वो जाए तो कहा जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें