खबरें

वाराणसी में अधिवक्ता स्टैम्प एवं निबन्धन मन्त्री रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ बैठे धरने पर।



 वाराणसी कचहरी रजिस्ट्री आफिस में ताला बन्द कर, दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी व दी सेन्ट्रल बार एसोसिएसन वाराणसी के अगुवाई मे अधिवक्ता स्टैम्प एवं निबन्धन मन्त्री रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ धरने पर बैठे।
 



विदित हो कि कुछ दिन पहले स्टैम्प एवं निबन्धन मन्त्री रविन्द्र जायसवाल ने बयान जारी कर बिना अधिवक्ताओं के निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करने का दिया था आदेश। अधिवक्ताओं ने इस आदेश का किया था विरोध।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें