खबरें

 छत्तीसगढ़ राज्य में सूरजपुर के निष्ठुर डीएम का वीडियो वायरल, कार्यवाही होनी तय।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के डीएम रणबीरने एक लड़के/व्यक्ति को रोक कर की पूछताछ। जब डीएम को लगा कि वो मोबाइल से रेकॉर्डिंग कर रहा है। तो उसका मोबाइल ले कर तोड़ दिया और उनको खुद चाटा मारने के बाद ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से भी पिटवाया।



शुरू में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने को इसमें होने से किया इनकार। 👇  व्हाट्सअप चैट आई सामने, जिनमे पूछने पर पहले खुद के होने से किया इनकार, सफेद टीशर्ट में तहसीलदार के होने की बात कही। 

इसके बाद भी अपनी सफाई पेश करते हुए डीएम रणबीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो।👇 भाग1


भाग 2


जब @RanbirSharmaIAS(👈ट्विटर id) रायपुर(भानुप्रतापपुर) में SDM पद पर थे तब 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने का नाम आया था सामने।


@Times of india👇


https://m.timesofindia.com/city/raipur/Caught-taking-bribe-Chhattisgarh-IAS-officer-gets-transfer/articleshow/48378051.cms?utm_source=whatsapp&utm_medium=social&utm_campaign=TOIArticleshowicon

ऐसे किसी भी अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। ये वीडियो ना होता तो कोई मानता भी नही की ऐसा हुआ है। ये खुद भी ना मानते की ऐसी घटना हुई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रणबीर शर्मा आईएएस ने वीडियो जारी कर मांगी माफी।



टिप्पणियाँ

  1. वैसे तो इन्हें पद से हटाया जा चुका है। लेकिन बात आती है जब जिले के जिम्मेदार ये सब कर रहें हैं। तब बाकियों का क्या होगा?
    उम्मीद है छत्तीसगढ सरकार इन्हें कभी भी dm नहीं बनाएगा।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें