खबरें

कानपुर पुलिस के द्वारा 2 दिन तक चले अवैध शराब के विरुद्ध अभियान मे मिली बड़ी सफलता। 





उत्तर प्रदेश में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये  एडीजी जोन कानपुर के कुशल निर्देशन में कानपुर आउटर पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के विरूद्ध 48 घंटे का विशेष अभियान के क्रम में 95 ली0 कच्ची शराब, 303 क्वाटर देशी शराब, 05 ली0 देशी शराब,01 भट्ठी, 1400 लीटर लहन  बरामद की व 25 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।


टिप्पणियाँ