उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय।
प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन समुचित मात्रा में उपलब्ध है। भविष्य में कोई कठिनाई न हो इसके लिए लगभग 415 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, 61 प्लांट चालू हो गए हैं। प्रयास है कि 03 महीने में सभी प्लांट चालू हो जाएं।
प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्पित है।
किसानों से MSP पर 01 अप्रैल से 15 जून, 2021 तक गेहूं खरीद का अभियान जारी रहेगा। अब तक 8.18 लाख से अधिक किसानों से 39,32,987.80 मी. टन गेहूं खरीदा गया है।
प्रदेश सरकार 01 जून से टीकाकरण का एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है।जून के महीने में टीकाकरण का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें 18+ आयुवर्ग के 01 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का भी प्राथमिकता के आधार पर बूथ बनाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
प्रदेश के न्यायिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, शिक्षक एवं पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जनपदों के कलेक्ट्रेट, तहसील, विकास खंड तथा BSA के दफ्तर में पृथक रूप से वैक्सीनेशन बूथ की व्यवस्था की जाएगी।
दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा चालक, ठेला-खोमचा व रेहड़ी-पटरी लगाने वाले आदि संबंधित वर्ग हेतु 15 जून से सभी जनपदों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें