👇👇 महत्वपूर्ण खबरें👇👇
👉आजम खान की हालत बेहद नाजुक, हर मिनट पड़ रही 10 लीटर ऑक्सिजन की जरूरत।
👉उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में लोगों के शव मिले। गाज़ीपुर के ज़िलाधिकारी एम.पी.सिंह ने बताया, "हमारे अधिकारी मौके पर हैं। हम जांच करा रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं और इनकी संख्या कितनी है।"
👉लखनऊ:-मजदूर की ईंट से कूच-कूचकर निर्मम हत्या, गांव के बाहर खाली प्लाट में फेंका गया शव, सिर और चेहरे को बेहरमी से कूचकर हत्या, गोसाईगंज के रानीखेड़ा गांव का मामला।
👉वाराणसी:-पूर्वांचल के कई जिलों में हालात भयावह, कई जिलों के गांवों में फैला कोरोना संक्रमण, गाजीपुर,जौनपुर,सोनभद्र में हालात बेकाबू, गांवों में रोज हो रही मरीजों की मौत, जांच न होने से कोविड का पता ही नहीं चल रहा, बुखार, सांस की परेशानी वाले मरीजों की मौत,गांवों में रोजाना भारी संख्या में मौतें हो रही, गांवों में इलाज और जांच की कोई व्यवस्था नहीं, ग्रामीण इलाकों में हो रही मौतों से सहमे लोग।
👉लखनऊ:-सीतापुर,सुल्तानपुर में व्यवस्था चरमराई, 8 दिन में आती है कोरोना की जांच रिपोर्ट, कई लोगों की रिपोर्ट तो मौत के बाद आ रही, रिपोर्ट में देरी से नहीं हो पाता सही इलाज, इलाज के अभाव में हो जाती है मरीजों की मौत, डूर-टू-डूर टेस्ट के लिए भी कोई नहीं पहुंच रहा, RT-PCR रिपोर्ट आने तक हो जा रही मरीजों की मौत।
👉अंबेडकरनगर: 4 लोगों की मौत से मचा हड़कंप। चार की हालत गंभीर.एक जिला अस्पताल में भर्ती, 3 का निजी चिकित्सालय में चल रहा है इलाज। प्रशासन में मचा हड़कंप। जहरीली शराब पीने से मौत की जताई जा रही है आशंका। जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर शिवपाल के है सभी लोग।
👉बिहार के अररिया में क्यों इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं PM Cares से मिले वेंटिलेटर?@AajTak
👉खबर है कि बंगाल विधानसभा मे चुनकर आए नए विधायकों मे 29 विधायक रोहिंग्या हैं। इनमे इक्कीस विधायकों पर तो कोई संदेह ही नही है शेष की जांच चल रही है। अगर इसकी पुष्टि हो गई तो टीएमसी की मान्यता ही खतरे मे पड़ जाएगी और इसे 6 साल तक के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।
👉मथुरा:-जिला कारागार में फिर फूटा कोरोना का बम, PFI नेता रउफ शरीफ सहित 33 कैदी संक्रमित, बाल सुधार गृह में भी मिले कई संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन की व्यवस्था फेल, जेल में क्षमता से 2 गुना अधिक हैं कैदी , नहीं हो रहा कोविड गाइड लाइन का पालन।
👉फ्रांस: सीरियल किलर मिशेल फोरनिर्ट की मौत, खूंखार हरकतों के चलते कहा जाता था 'आर्डेनेस का नरपिशाच।
👉मिर्जापुर:-कोरोना महामारी में लगातार लापरवाही, सीएचसी-पीएचसी पर डॉक्टर नदारत, जांच में 30 डॉक्टर, 60 स्वाथ्यकर्मी नदारद मिले, कमिश्नर के सख्त रुख के बाद हुई थी जांच, अधिकारियों ने स्वाथ्य केंद्रों की जांच की, जांच में बड़ी संख्या में नदारद मिले स्वास्थ्यकर्मी,नदारदों का वेतन रोकने का दिया आदेश।
👉महाराष्ट्र: मुंबई के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना है कि उन्हें बुकिंग करने में परेशानी हो रही है। एक व्यक्ति ने बताया, "मैं पिछले 10 दिन से कोशिश कर रहा था, बहुत मुश्किल से अपॉइंटमेंट मिल रहा है।"
👉 भारत के लिए विदेशी मदद का सिलसिला जारी,जकार्ता से आए ऑक्सीजन कंटेनर।
👉उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू लागू है, इस दौरान सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
👉कोरोना रोगियों के लिये ऑक्सीजन आपूर्ति बनाये रखने को तत्पर, भारतीय रेल द्वारा दुर्गापुर से लिक्विड ऑक्सीजन लोड करके चलाई गयी #OxygenExpress कानपुर पहुंच चुकी है।
बहुत ही सुन्दर समाचार श्रंखला धन्यवाद आपका।
जवाब देंहटाएं