खबरें
अलीगढ़ में नर्स निहा खान मरीज को सुई चुभो कर बिना कोरोना वैक्सीन लगाए लोडेड वैक्सीन इंजेक्शन फेक देती थी कूड़ेदान में। FIR हुई दर्ज।
अलीगढ़ के जमालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ये नर्स शरीर के अंदर सुई लगाती थी और बिना वैक्सीन लगाए सुई बाहर निकाल लेती थी, जिसके बाद इंजेक्शन में लोडेड वैक्सीन कूड़ेदान फेक देती थी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन ना लगे और कोरोना महामारी से लोग मरे, जिससे जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़े। यूपीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आफरीन को इस बात की जानकारी थी। जिला स्वास्थ्य कमिटी की जाँच में मौके से 29 लोडेड इंजेक्शन बरामद हुए और आरोपी निलंबित कर निहा खान की सेवा समाप्त कर दी गई।
जब एक व्यक्ति वैक्सीन लगवाने आया तो उसने वैक्सीन लगवाने का वीडियो बना लिया। जब बाद में उसने वीडियो ध्यान से देखा तो इस बात की उसे जानकारी हुई। इसकी शिकायत करने पर विभाग में जिला स्वास्थ्य कमिटी की बैठक में जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमे मौके से 29 लोडेड इंजेक्शन बरामद हुए और आरोपी निलंबित कर निहा खान की सेवा समाप्त कर दी गई। यूपीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आफरीन भी तथ्यों को छुपाने की दोषी मानी गई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें