सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
वाराणसी में कोरोना संक्रमितों के लिए रेमेडिसिवीर इंजेक्शन की नही होगी कमी। वाराणसी कलेक्ट्रेट पर उपलब्ध होगा इंजेक्शन।

वाराणसी/दिनांक 06 मई, 2021(सू0वि0)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज गुरुवार को वाराणसी में कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ितों के समस्या के समाधान लिए सर्किट हाउस में एम.एल.सी ए0के0शर्मा, मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, एम.एल.सी अशोक धवन ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ काशी के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए त्वरित व्यवस्थाओं के लिए बैठक की।
बताया गया कि जिन कोरोना मरीजों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल या घर में हो रहा है उनके लिए भी रेमेडिसिवीर इंजेक्शन वाराणसी कलेक्ट्रेट पर कल से ₹900 मैं उपलब्ध होगी एवं सरकारी अस्पतालों के मरीजों के लिए पूर्व की भांति निशुल्क रहेगी। सरकारी अस्पतालों पर अब एक हेल्प काउंटर बनाया जाएगा। जिस पर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य कर्मी अस्पतालों में खाली बेड सहित अन्य जानकारियां काशी वासियों को प्राप्त होंगी। इन सभी प्रयासों से कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में सुगमता होगी, जिससे लोगों को जान नही गंवानी पड़ेगी।
सराहनीय कदम
जवाब देंहटाएं