सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
लखनऊ हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम शुक्ला फल (आम) विक्रेता दीपू के पास पहुँच की सहायता।
विदित हो कि लखनऊ की कुछ फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे दरोगा जी फल विक्रेता पर अपना दम दिखाते हुए, ठेले से तौलने वाला बाट ले रफूचक्कर हो गए थे।
आज उसी गरीब फल वाले की मदद के लिए लखनऊ हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम शुक्ला फल (आम) विक्रेता दीपू के पास पहुँच की सहायता की, उसको इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सेनिटाइजर, मास्क आदि दिया गया। इसके साथ ही डालीगंज नगर निगम क्षेत्र में उसके फल का ठेला लगवाने की बात कही। फल विक्रेता दीपू ने पुलिस प्रशासन का साथ देने के लिये धन्यवाद दिया व पुलिस के कार्य की सराहना की के साहब लोग उसके घर उससे मिलने आए। उसकी तबियत खराब थी। लखनऊ हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम शुक्ला ने उसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू सैनिटाइजर मास्क आदि उसे दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें