खबरें

  

👇👇महत्वपूर्ण खबरें👇👇 



👉रविवार को लद्दाख का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।


👉जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी दफ्तर पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी मीटिंग।


👉किसान आंदोलन पर राहुल गांधी का ट्वीट, लिखा- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं।


👉आज से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लगेगी कोरोना की स्पुतनिक V वैक्सीन।


👉राकेश टिकैत बोले- सोचा नहीं था, आजाद देश में किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा।


👉कोरोना अपडेटः बीते 24 घंटे में 48,698 केस आए, 1,183 मरीजों ने दम तोड़ा।


👉बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 61.19 लाख डोज लगाए गए।


👉महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ED का समन, आज पूछताछ के लिए बुलाया।


👉दिल्ली-गोवा राजधानी एक्सप्रेस तड़के 4.15 बजे डिरेल हुई, सभी यात्री सुरक्षित।


👉5 जुलाई को दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी आरजेडी।


👉11 बजे बीजेपी दफ्तर में मीटिंग कर सकते हैं जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद।


👉दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.11 और डीजल 88.65 रुपए।


👉शुभेंदु अधिकारी की डॉ. हर्षवर्धन से मांग- कोलकाता वैक्सीन घोटाले की जांच केंद्रीय एजेंसियां करें।


👉आज अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद।


👉दिल्ली मेट्रो: येलो लाइन के तीन स्टेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे।


👉कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन आज देशभर में करेंगे प्रदर्शन।


👉विदेश मंत्री एस जयशंकर ग्रीस पहुंचे, उनके समकक्ष निकोस डेंडियास ने किया स्वागत।


👉व्हाइट हाउस:-अमेरिका कोरोना वैक्सीन की 3 मिलियन डोज अफगानिस्तान को दान करेगा।


👉अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी को 22 साल जेल की सजा।


👉जर्मनी के वुर्जबर्ग शहर में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत, कई अन्य घायल।


👉दिल्लीः पीएम मोदी आज अयोध्या विकास योजना की रिव्यू बैठक में होंगे शामिल।


👉जर्मनी के वुर्जबर्ग शहर में चाकू से हमला, कई लोगों की मौत, हमलावर गिरफ्तार।


👉झारखंड में कोरोना के 133 नये केस मिले, 172 मरीज रिकवर, एक की मौत।


टिप्पणियाँ