जब आम बेच रही बच्ची को 12 आम के मिले एक लाख बीस हजार रुपये।
 |
| pic @ m.jagran.com |
खबर झारखंड के जमशेदपुर से है, जहां एक बच्ची(तुलसी लगभग 11 वर्ष) अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए, मोबाइल खरीदना चाहती थी। जिसके लिए वह इकट्ठे किये आम को सड़क किनारे बेचा करती थी।
मुंबई स्थित वैल्यूएबल एडुटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे को सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी मिली।जब अमेया हेटे तुलसी के पास आम खरीदने के लिए गए तो तुलसी से बात करने पर उसने बताया की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल ना होने की वजह से उसकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने तुलसी की सहायता करने का निर्णय लिया।
व्यापारी ने हर एक आम के बदले उसे ₹10000 दिए। कुल 12 आम के बदले उसे ₹120000 व्यापारी ने दिया। तुलसी के परिवार वालों ने उन पैसों में से 13000 का एक मोबाइल खरीदा।
मुंबई स्थित वैल्यूएबल एडुटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे को सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुलसी की सहायता करने का निर्णय लिया। उन्होंने 10,000 रुपये प्रति आम के हिसाब से लड़की से 12 आम 1,20,000 रुपये में खरीद लिये। उन्होंने पूरी राशि तुलसी के पिता के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी।
जिससे अब तुलसी पढ़ाई कर सकती है और बाकी बचे पैसे तुलसी के भविष्य की पढ़ाई के लिए एफडी कर दिए। व्यापारी द्वारा तुलसी की पढ़ाई के लिए मोबाइल में साल भर का कूपन भी रिचार्ज करा दिया गया जिससे कि वह ऑनलाइन क्लासेस कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें