खबरें

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण NIA ने ISIS के 3 कैडर्स को गिरफ़्तार किया। 



कश्मीर से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण NIA ने ISIS वॉयस ऑफ हिंद मामले में 3 कैडर्स को गिरफ्तार किया।

ये लोग आईएसआईएस संगठन से जुड़कर कैडर्स के रूप में युवाओं को भारत के खिलाफ हिंसा फैलाने के लिए अपने संगठन में जोड़ते थे।जिससे कि जरूरत पड़ने पर इन युवाओं का इस्तेमाल भारत में हिंसा व दहशत फैलाने के लिए किया जा सके।

NIA द्वारा गिरफ्तार होने वाले कैडर्स में उमर निसार, तनवीर अहमद भट और रमीज अहमद लोन शामिल है। 

इनके खिलाफ आईपीसी धारा 124ए, 153ए और 153बी व विधिविरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 17, 18, 18बी, 38, 39 और 40 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।

Caders(किसी संगठन के कुछ सदस्‍य जो किसी विशेष उद्देश्‍य के लिए चुने एवं प्रशिक्षित किए जाते हैं। उन्हें कैडर्स कहा जाता है।)

यह लोग युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए ऑनलाइन छद्म आईडी बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते थे। इनके संपर्क में आने के बाद ये ISIS की ट्रेनिंग देकर युवाओं को जेहाद के लिये तैयार करते थे, जिससे कि जरूरत पड़ने पर इनके चंगुल में फसे युवाओं से ये भारत में हिंसा व दहशत फैलाने का कार्य करा सके।

 NIA द्वारा कश्मीर से इन आतंकवादियों की ट्रांजिट रिमांड लेकर इन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।जिससे कि इनसे पूछताछ कर इनके संगठन में और भी जो लोग जुड़े हैं उनके बारे में पता लगाया जा सके।

टिप्पणियाँ