खबरें

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए नई योजना का किया ऐलान, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं। 



सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 2021-22 सत्र की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना की घोषणा की।



 कोरोना महामारी में सीबीएसई ने परीक्षाओं को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो के अनुसार कराने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल शुरू हुई कोरोना महामारी में सीबीएसई समेत विभिन्न बोर्ड्स को परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी।




सीबीएसई 2021-22 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए  सीबीएसई की 2022 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम को 50 -50 प्रतिशत के अनुसार दो भागों में विभाजित किया गया है।




सीबीएसई के अनुसार पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर में जबकि दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। सीबीएसई की 2022 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को कराने व आंतरिक मूल्यांकन का कार्य कोरोना प्रोटोकॉल के नियमानुसार व समय समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा।



टिप्पणियाँ