खबरें

 


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन:- 12 अगस्‍त 2021 को  जी.एस.एल.वी.-एफ10 द्वारा ई.ओ.एस.-03 का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से उड़ान भरेगा।



भूतुल्‍यकाली उपग्रह प्रमोचक रॉकेट-एफ10 (जी.एस.एल.वी.-एफ10) भू-प्रेक्षण उपग्रह ई.ओ.एस.-03 का प्रमोचन सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एस.डी.एस.सी.) शार, श्रीहरिकोटा के द्वितीय प्रमोचक पैड से करेगा। यह प्रमोचन मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर होते हुए दिनांक 12 अगस्‍त 2021 को अस्‍थायी रूप से 05:43 बजे (भा.मा.स.) निर्धारित है।



ई.ओ.एस.-03 अत्‍याधुनिक कुशल भू-प्रेक्षण उपग्रह है, जिसे जी.एस.एल.वी.-एफ10 द्वारा भूतुल्‍यकाली अंतरण कक्षा में स्‍थापित किया जाएगा। तदनंतर, यह उपग्रह अपनी ऑनबोर्ड नोदन प्रणाली का उपयोग करते हुए अंतिम भूस्थिर कक्षा में पहुँचेगा।


इस जी.एस.एल.वी. उड़ान में पहली बार 4 मीटर व्‍यास की ओजाइव आकार की नीतभार फेयरिंग उड़ान भरेगी। यह जी.एस.एल.वी. की चौदहवीं उड़ान है

टिप्पणियाँ