फ़र्ज़ी दस्तावेज़ से कोर्ट को गुमराह कर थाने से छुड़वाई गाड़ी। पुलिस ने माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखने की बात कह झाड़ा अपना पल्ला।
श्रीमती विभा राय द्वारा 06.11.2018 को आदित्य मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड नगवा लंका वाराणसी से गाड़ी संख्या यूपी 50AE 3050 एक्सचेंज आफर के तहत देकर 06.11.2018 को नई हुंडई i10 कार अपने पति वरुण कुमार राय के नाम ले लिया गया।
दिनांक 06.11.2018 को ही मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट के तहत विभा राय द्वारा स्विफ्ट डिजायर UP65AE3050 400000/-चार लाख रुपये में आदित्य मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड नगवा लंका वाराणसी के सुपुर्द कर दी गई। इस एग्रीमेंट के अनुसार पुरानी गाड़ी को पहले आदित्य मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड नगवा लंका वाराणसी द्वारा अपने नाम ट्रांसफर करवाना था, फिर कंपनी द्वारा इस गाड़ी को खरीदने वाले व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करवा कर प्रयोग के लिये दिया जाना था। जबकि कंपनी ने ऐसा नही किया।
इसके बाद गाजीपुर के जंगीपुर थाना में दिनांक 12.11.2020 को दोपहर लगभग 1:30 बजे एक एफ आई आर दर्ज होती है। जिसमें फोर व्हीलर यूपी 50AE 3050 द्वारा 12.11.2020 को सुबह 11:45 पर कौशल पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 15 वर्ष को गांव की तरफ से फोरलेन से गाजीपुर की तरफ जा रही चार पहिया गाड़ी यूपी 50AE 3050 स्विफ्ट डिजायर द्वारा लापरवाही पूर्वक साइकिल में ठोकर मार देने के कारण मौके पर ही मृत्यु होना बताया गया है।
श्रीमती विभा राय को इस बात की जानकारी गाजीपुर न्यायालय से नोटिस व दावे की प्रतिलिपि प्राप्त होने पर होती है।👇 की 2018 में बेची गई गाड़ी अभी भी उन्ही के नाम है, जिससे दुर्घटना हो गई है।
इस घटना में कंपनी की पहुँच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, घटना की एफ आई आर दिनांक 12.11.2020 को दोपहर लगभग 1:30 बजे दर्ज होती है। जिसमें फोर व्हीलर यूपी 50AE 3050 द्वारा घटना 12.11.2020 को सुबह 11:45 की बताई जाती है। फिर इसी गाड़ी का इंश्योरेंस दिनांक 12.11.2020 को वाराणसी में कर दिया जाता है जब किया गाड़ी गाजीपुर के जंगीपुर थाने में खड़ी रहती है।
इस घटना की जानकारी होने के बाद श्रीमती विभा राय के पति वरुण कुमार राय द्वारा न्यायालय को, माननीय पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश, माननीय अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, माननीय पुलिस आयुक्त वाराणसी, माननीय सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर वाराणसी, माननीय पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, श्रीमान थाना अध्यक्ष जंगीपुर गाजीपुर, श्रीमान थाना अध्यक्ष लंका वाराणसी को लिखित रूप में इस बात की सूचना दी गई की कंपनी द्वारा श्रीमती विभा राय द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों में कूट रचना करके किसी दूसरी महिला का फोटो लगाकर, उस महिला को न्यायालय के सामने श्रीमती विभा राय के रूप में खड़ा करके गाड़ी को न्यायालय से छुड़ा लिया गया जिसक बाबत पुलिस विभाग द्वारा अंतिम सूचना मिलने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पुलिस को इसकी जानकारी श्रीमती विभा राय के पति वरुण कुमार राय द्वारा ट्वीट कर के भी उत्तर प्रदेश पुलिस व आलाधिकारियों सहित वाराणसी पुलिस व गाजीपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसपर गाजीपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखने की बात कही व माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाही करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
जबकि कूटरचित दस्तावेजों द्वारा गाड़ी छुड़ा लेने की घटना थाना जंगीपुर, गाजीपुर में हुई। पीड़ित द्वारा थानाध्यक्ष थाना जंगीपुर गाजीपुर को कूट रचित दस्तावेजों के द्वारा गाड़ी छुड़ा लेने की सूचना देने के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए थी, जो कि उन्होंने नहीं की।
पुलिस द्वारा मामले में कोई भी उचित कार्यवाही ना किये जाने के कारण, उक्त महिला मानसिक रूप से काफी परेशान है। क्योकि फर्जी तरीके से गाड़ी छुड़ा लेने के बाद अगर फिर कोई घटना होती है तो फिर महिला के नाम से एफआईआर होगी, जिससे महिला का कोई लेना देना नही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें