खबरें
आजमगढ़:-पुलिस मुठभेड में 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व दो अदद अवैध तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण तलाश वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में प्र0नि0 के.के. गुप्ता के कुशल निर्देशन में उ.नि. कमल नयन दूबे, उ.नि. विनय कुमार दूबे मय हमराह कर्मी के साथ दौरान चेकिग मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड में 5 नफर अभियुक्त को उकरौडा पुलिया गोरखपुर आजमगढ मार्ग से आज दिनाक 30.9.21 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध असलहा मय कारतूस बरामद किया गया। मौके से चार अभियुक्त अन्धेरे का लाभ पाकर मौके से भाग गये । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। पूछताछ का विवरण–अभियुक्तगण पूछताछ से बताये कि हम लोग अपने आदमियो के माध्यम गाव में घूमने वाले जानवरो गोवश को इकट्ठा करके ट्रक में लोड करके बाहर व बंगाल ले जाते है। रास्ते में यदि पुलिस द्वारा च...