खबरें
रक्तदान महादान की कहावत को चरितार्थ करते हुए साधना फाउंडेशन के संस्थापक एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन, भारत के राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य ने बड़ी बहन के पांचवी पुण्यतिथि पर 118वीं बार रक्तदान किया। वाराणसी के रहने वाले एवं स्वैच्छिक रक्तदान में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले साधना फाउंडेशन के संस्थापक एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन, भारत के राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य ने अपनी बड़ी बहन शिल्पा मौर्या के पांचवी पुण्यतिथि पर अपना 118वाँ रक्तदान किया। सौरभ ने बताया की स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए जरूरी नहीं कि किसी मरीज के मजबूरी का इंतजार करें, स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सिर्फ मन में रक्तदान का संकल्प होना जरूरी है, आप रक्तदान किसी भी खास दिन कर सकते हैं, चाहे वह किसी का जन्मदिन हो, पुण्यतिथि हो या शादी की सालगिरह हो, उसे यादगार बनाने के लिए यह एक अच्छा मौका होता है। सौरभ मौर्य ने यह भी कहा कि उन्होंने 44 बार व्होल ब्लड डोनेशन और आज का यह 74वें प्लेटलेट दान के साथ कुल 118 बार रक्तदान पूर्ण किया।