आज वाराणसी के एम0पी0 मेमोरियल स्कूल एवं हॉस्टल, कंदवा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस दिनांक 1 अक्टूबर व गांधी व शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए पर्यावरणविद व समाजसेवी डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, निदेशक- वेस इंडिया ने माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि आज पर्यावरण में प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जो हमारे जलाशयों नदियों इत्यादि को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है और विभिन्न रोगों को जन्म दे रहा है । उन्होंने आगे कहा कि प्लास्टिक पॉल्युशन के खात्मे की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी।
इसके लिए उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को *इको ब्रिक* बनाने के तरीके बताए साथ ही उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के गुर भी सभी उपस्थित जनों को बताया । कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के अच्छे कार्यों हेतु *वेस इंडिया* द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
सुश्री प्रियंका पांडे और विद्या चौबे के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती आशा श्रीवास्तव ने किया ।
उन्होंने वृद्ध जनों के वर्तमान स्थितियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इन वृद्धजनों के पास अनुभवों का खजाना होता है जिनसे हमें सीखना चाहिए। आरंभ स्पोर्ट्स एवं फिटनेस एकेडमी के निदेशक श्री अजीत श्रीवास्तव, रमाकांत राय, पी एन ओझा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सर्व श्री अजीत श्रीवास्तव,प्रियंका पांडे, किरण तिवारी, मृदुल श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, रमाकांत राय, विद्या चौबे समेत विद्यालय के अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें