खबरें

 वाराणसी कचहरी में दी बनारस बार एसोसिएशन का सम्पन्न हुआ वार्षिक चुनाव, 77.05 % हुआ मतदान। मतदान कक्ष में फोटो खींचते पकड़े गए 7 मतदाता, वोट हुआ निरस्त। 23 पदों के लिए 63 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।




वाराणसी कचहरी में दी बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न।

23 पदों के लिए 63 प्रत्याशियों चुनाव में ले रहे हिस्सा। 4645 मतदाता तय करेंगे भाग्य का फैसला।







बनारस बार के भवन में अधिवक्ताओं ने किया मतदान।






जिन अधिवक्ताओं के पास है सीओपी नंबर वही कर सके मतदान।



4645 मतदाताओं में से 3579 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 77.05 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग। मतदान कक्ष में मोबाइल से अपने मतपत्र का फोटो खींचने के कारण 7 मतदाताओं के वोट निरस्त किए गए। 






टिप्पणियाँ