खबरें

 

वाराणसी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ कुल 4378 मतदाताओं ने अपने मत का किया प्रयोग। 24 पदों के लिए 93 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।


वरिष्ठ समिति के चेयरमैन शिवानंद पांडेय, बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहीरूल हक खान, जय प्रकाश सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्य क्षत्रधारी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, चुनाव पर्यवेक्षक विजय शंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, गुलाब सिंह, अशफाक एवं अजय बरनवाल, विजय प्रकाश शर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव,चंद्रकांत चौबे, प्रकाश चंद्र चौबे, नारायणम, विनोद कुमार सिंह सहित 60 सहायक सदस्यों ने सकुशल चुनाव संपन्न कराया।

वाराणसी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न।


24 पदों के लिए 93 प्रत्याशियों चुनाव में ले रहे हिस्सा। 6150 मतदाता तय करेंगे भाग्य का फैसला।




सेंट्रल बार के भवन में अधिवक्ताओं ने किया मतदान। प्रत्याशियों के सामने 36 मतपेटियों को सील किया गया।







प्रत्येक घंटे में इतने मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।

11:00 बजे तक 383

12:00 बजे तक 935

01:00 बजे तक 1765

02:00 बजे तक 2686

3:00 बजे तक 3590 एवं

सायं 4:00 बजे तक कुल 4378 वोट पड़े

जिन अधिवक्ताओं के पास है सीओपी नंबर वही कर सके मतदान।



6150 मतदाताओं में से 4378 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 71.18 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग।




टिप्पणियाँ