खबरें

परिवार न्यायालय वाराणसी के प्रधान न्यायाधीश पी के सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता व विधिक पत्रकारों को किया सम्मानित बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बनारस बार के सभागार में भव्य कार्यक्रम का किया था आयोजन।



वाराणसी:- बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बनारस बार के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और विधिक पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर समान्नित किया। 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी के सिंह एवं मंचासीन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह व अरुण त्रिपाठी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित करने के तत्पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता व विधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  बनारस बार के अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय व संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने की।

सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री लगभग दो सौ अधिवक्ताओं सहित विधिक पत्रकारों में मेराज फारूकी जुग्गन,  घनश्याम मिश्रा ,अमरेन्द्र तिवारी, मनोज तिवारी, वीरेंद्र सिंह,रवि प्रकाश श्रीवास्तव,अंकुर पटेल का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुनिल कुमार मिश्रा, दिवाकर दूबे,धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कुष्ण मोहन पाण्डेय, धर्मेन्द्र नाथ शर्मा गुड्डू नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, झुन्ना समेत सैकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ