सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
बड़ा सवाल क्या वाराणसी की कोविड रिपोर्ट के आंकड़े घर बैठे बनाए जा रहे है ❓
कल वाराणसी में कोविड मरीजों की संख्या 2539 थी। आज वाराणसी कोविड मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 515 नए मरीज मिले व 25 मरीज सही हुए है। तब आज 2539 + 515- 25= कर दे तो कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3029 होनी चाहिये। जबकि आज कुल कोरोना मरीजों की संख्या कोविड मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2558 है। ऐसा कैसे संभव है ❓
वाराणसी में मिले नये कोरोना मरीज=515
आज स्वस्थ हुए कोरोना मरीज=25
आज मृतक कोरोना मरीज=0
पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=0
वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज= 3029 या 2558❓
अगर आज की वाराणसी कोविड मेडिकल बुलेटिन की पहली रिपोर्ट को गलत मान लिया जाए तो वाराणसी कोविड मेडिकल बुलेटिन की तरफ से जारी दूसरी रिपोर्ट में भी आज कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3048 बताई जा रही है, जबकि मेरे अनुसार आज कुल पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या 3048 नही 3029 होनी चाहिये। कल के कोरोना मरीज 2539 + आज के नए कोरोना मरीज 515 = 3054 - आज सही हुए मरीज 25= 3029 होनी चाहिये, ना कि 2558 या 3048 ❓
✍️आकाश गोयल
#covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें