खबरें

बरेका खेलकूद संघ द्वारा संचालित क्रिकेट एकेडमी के दो प्रशिक्षु आवासीय क्रीडा छात्रावास के लिए चयनित हुए।



बनारस रेल इंजन कारख़ाना खेलकूद संघ द्वारा संचालित क्रिकेट एकेडमी के दो प्रशिक्षु  रुद्र प्रताप सिंह एवं किशन यादव का चयन आवासीय क्रीडा छात्रावास, कॉलेज के लिए हुआ है। लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री रुद्र प्रताप सिंह  एवं विकेटकीपर व बल्लेबाज श्री किशन यादव कोच अनिल कुमार राय के प्रशिक्षण में बनारस रेल इंजन कारख़ाना, क्रीडा स्टेडियम में खेल की बारीकियाँ सिख रहे थे। रुद्र प्रताप सिंह का चयन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ एवं  किशन यादव का चयन स्पोर्ट्स छात्रावास, मैनपुरी के लिए हुआ है। इसके अतिरिक्त बरेका को रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत बच्चों के प्रशिक्षण हेतु तैराकी, फुटबॉल एवं कुश्ती का सेंटर आवंटित किया गया है, जो शीघ्र प्रारंभ होगा।

टिप्पणियाँ