आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजन WAG9HC “अमृत शक्ति” स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया जायेगा

भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 01 से 14 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में कल दिनांक 12 अगस्त 2022 को अपराह्न 12:30 बजे न्यू लोको टेस्ट शॉप में आयोजित एक समारोह में महाप्रबन्धक सुश्री अंजली गोयल द्वारा बरेका निर्मित 6000 अश्व शक्ति विद्युत रेल इंजन WAG9HC “अमृत शक्ति” शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के वीर सैनिकों को समर्पित किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है, कि बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में आजादी का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बरेका निर्मित यह विद्युत रेल इंजन WAG9HC “अमृत शक्ति” न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी बल्कि गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े "आज़ादी का अमृत महोत्सव को समर्पित होगी।
6000 अश्व शक्ति WAG9HC विद्युत लोको “अमृत शक्ति” दक्षिण रेलवे के अजनी यार्ड को भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें