खबरें

आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के परिप्रेक्ष्य में बरेका में फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद प्रेस वार्ता का होगा आयोजन।


भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 01 से 14 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।



 इसी उपलक्ष  में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2022 तक बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उक्‍त फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कल दिनांक 12 अगस्त 2022 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल द्वारा किया जाएगा।  इस अवसर पर कल दिनांक 12 अगस्त 2022 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे ही सरोवर परिसर में महाप्रबंधक महोदया द्वारा प्रेस वार्ता भी की जाएगी। 
बरेका भारत के वीर सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता है। भारत की आजादी के 75 साल संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए बरेका में एक नई पहल की है। इस फोटो प्रदर्शनी के माध्‍यम से बरेका अपनी स्‍थापना से लेकर अब तक  की विकास गाथा को फोटो के द्वारा प्रदर्शित  करेगा। इसमें बरेका की स्‍थापना से लेकर अब तक आयोजित महत्‍वपूर्ण अवसरों पर ली गयी फाटो को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर देशभक्ति लोकगीत एवं नारी सशक्तिकरण पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम इत्‍यादि भी आयोजित की जाएगी । 
विदित हो कि बरेका की स्‍थापना भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद के कर कमलों से 23 अप्रैल, 1956 को लोको कम्‍पोनेन्‍टस वर्क्‍स के नाम से हुआ था, तदोपरांत डीजल रेल इंजन कारखाना और अब बनारस रेल इंजन कारखाना  आत्मनिर्भर का सहयात्री के रूप में भारतीय रेल एवं इस देश  का छोटा, किंतु मजबूत स्‍तम्‍भ है।

टिप्पणियाँ