बरेका में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
बनारस रेल इंजन कारख़ाना में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बरेका इंटर कॉलेज मे आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य श्री राजेश कुमार सैनी के कर कमलों से हुआ। यह प्रतियोगिता चार दलो- जय हिन्द दल, वंदे मातरम दल, भारत माता दल एवं इंकलाब दल के मध्य हुई। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्वान अध्यापक श्री धर्म वीर सिंह एवं श्री विकास कुमार पाण्डेय ने किया। निर्णायक मण्डल में श्री धीरेंद्र कुमार सिंह, श्री उमैर अहमद अंसारी एवं श्री राजीव सिंह ने पूर्ण मनोयोग से परिणाम तैयार किया ।
प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संघर्ष से संबन्धित रोचक प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में जय हिन्द दल प्रथम, वन्दे मातरम दल द्वितीय, भारत माता दल तृतीय एवं इंकलाब दल चतुर्थ स्थान पर रही इस कार्यक्रम में संचालक दल ने अपनी स्वरचित देश भक्ति कविताओं से माहौल जोश से भर दिया।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कर्मचारी परिषद के सदस्य श्री आलोक कुमार वर्मा एवं कल्याण निरीक्षक श्री विजय गुप्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संयोजन वरिष्ठतम शिक्षक श्री अशोक कुमार महेश्वरी ने किया। कार्यक्रम बड़े गरिमामय एवं देश भक्तिमय वातावरण में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें