बरेका के क्रीड़ा अधिकारी के नाम पर आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री , रायबरेली में बना एथलेटिक्स स्टेडियम – “बहादुर प्रसाद एथलेटिक्स एरिना”

87वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 29.08.2022 से 31.08.2022 तक आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री,रायबरेली में आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न रेलवे जोनों के लगभग 400 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडि़यों ने भाग लिया।उल्लेखनीय है, कि यह प्रतियोगिता हाल ही में निर्मित “बहादुर प्रसाद एथलेटिक्स एरिना स्टे़डियम” में आयोजित की गयी।यह भारतीय रेल का पहला सिंथेटिक ट्रैक है, जिसका उद्घाटन आधुनिक रेल कोच फैक्ट्रीं, रायबरेली के महाप्रबंधक श्री एस.एस.कालसी की गरिमामयी उपस्थिति में बनारस रेल इंजन कारखाना के क्रीड़ा अधिकारी, ओलंपियन, अर्जुन एवार्डी एवं एथलिट श्री बहादुर प्रसाद के कर-कमलों से फीता काटकर उद्घाटन किया गया । यह बरेका ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतीय रेल के लिए अविस्मरणीय एवं गौरवान्वित करने वाली बात है।
विदित हो कि श्री बहादुर प्रसाद द्वारा 5000 मीटर दौड़ में बनाये गये राष्ट्रीय रिकार्ड 30 साल तक तथा 1500 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्ड 23 वर्षों तक कायम रहा । श्री प्रसाद ने अपने कार्यकाल में बरेका को भी नई ऊचांई प्रदान की है। बरेका के इतिहास में पहली बार यहां के खिलाड़ी श्री अजय कुमार बिन्द ने जुलाई 2022 में आयोजित 17 वीं यूएसआईसी चैम्पियनशिप के क्रास कंट्री दौड़ में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया, वहीं अमेरिका के ओरेगन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जेवेलीन थ्रो प्रतियोगिता में श्री रोहित यादव ने फ़ाइनल में स्थान बनाकर इतिहास रचा साथ ही हाल ही में बर्मिंघम में सम्पन्न 22वें राष्ट्र मंडल खेलों में 6ठा स्थान प्राप्त कर उचाईयों की नयी बुलंदियों को छूआ। यह बरेका के लिए बड़े ही गर्व की बात है। श्री बहादुर प्रसाद बरेका के लिए एक जीवित किमवदंती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें