खबरें

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में चित्रकला व लाउडहेलर के माध्यम से स्वच्छता संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन किया गया।



रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 16 से 30 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा -22 की श्रृंखला में आज दिनाक 27 सितंबर से आनलाइन  चित्रकला सीनियर वर्ग (11 से 15 वर्ष ) के छात्र/छात्राओ के बीच ड्राइंग व  1 से 2  मिनट के कविता पाठ के वीडियो क्लिप प्रतियोगिता का   आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता  दिनांक 30 सितंबर 2022 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता मे बड़ी संख्या में बरेका कर्मचारी परिवार  के बच्चों ने अपनी  भागीदारी सुनिश्चित की । 


इसके अतिरिक्त लाउडहेलर के माध्यम से   बरेका कारखाना के लोको  डिवीजन मे स्वच्छता से संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन भी किया गया।


टिप्पणियाँ