खबरें

बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने कर्मशाला का किया निरीक्षण।



दिनांक 30.09.2022 को, बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने कर्मशाला का व्यापक निरीक्षण किया I महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने निरीक्षण के दौरान लोको टेस्ट शॉप, लोको अस्सेंबली शॉप, लोको फ्रेम शॉप, इंजन टेस्ट शॉप ,न्यू ब्लॉक शॉप, सहित विभिन्न कर्मशालाओं का भ्रमण किया । महाप्रबंधक महोदया ने निर्माण सुविधाओं एवं बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया और अन्य तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली I इस दौरान उन्होंने लोको निर्माण प्रक्रिया बेहतर बनाने संबंधित कई सुझाव दिए और सामग्रियों को नुकसान से बचाने के लिए भी आवश्यक सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करके लोको निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने की सलाह भी दी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य  सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, मुख्य सामग्री प्रबंधक, इंजन श्री अतुल सक्सेना, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री अरूण कुमार शर्मा, वरिष्ठ  उप महाप्रबंधक श्री विजय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ