खबरें

बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर हिन्‍दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।



बनारस रेल इंजन कारखाना में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 27.09.2022 को कीर्ति कक्ष में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में बरेका के समस्‍त विभाग के राजभाषा पर्यवेक्षक एवं उनके कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक एवं अन्‍य कर्मचारी उपस्थित थे ।   कार्यशाला में मानक वर्तनी, ई-ऑफिस, यूनिकोड, मासिक एवं त्रैमासिक रपट के विषय में विस्‍तावपूर्वक बताया गया । कार्यशाला के मुख्‍य वक्‍ता वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह तथा संचालन एवं उपस्थित कर्मचारियों का स्‍वागत वरिष्‍ठ अनुवादक श्री विनोद कुमार श्रीवास्‍तव ने किया । 
बरेका के वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने सभी पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने विभाग के राजभाषा अधिकारी है, आप अपने विभाग में राजभाषा के प्रयोग एवं उसमें आने वाली समस्‍याओं के समाधान प्रति जागरूक रहे, जिससे राजभाषा हिंदी का व्‍यापक प्रयोग-प्रसार हो सके । किसी भी प्रकार कठिनाई होने पर तत्‍क्षण राजभाषा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकों से बारी-बारी से संवाद किये, उनकी समस्‍याओं को सुना एवं उनका समाधान हेतु कार्यशाला आयोजन करने का आश्‍वासन भी दिया । इसके अतिरिक्‍त ई-आफिस एवं यूनिकोड संबंधी कठिनाइयों का समाधान प्रायोगिक चर्चा के माध्‍यम से किया गया ।
 इसी क्रम में राजभाषा विभाग के कनिष्‍ठ अनुवादक डॉ. शशि कान्‍त शर्मा ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मानक वर्तनी के विषय विस्‍तारपूर्वक बताया । वर्तनी में सामान्‍यत: होनवाली छोटी-छोटी अशुद्धियों के विषय में जानकारी दिये । तत्‍पश्‍चात् मासिक एवं त्रैमासिक रपट के विषय में क्रमश: वरिष्‍ठ अनुवादक श्री विनोद कुमार श्रीवास्‍तव एवं कनिष्‍ठ अनुवादक श्री एस. गुरूराजन ने वृहत्‍त रूप से जानकारी दिये । अंत में धन्‍यवाद ज्ञापन वरिष्‍ठ अनुवादक श्री विनोद कुमार श्रीवास्‍तव ने किया ।


टिप्पणियाँ