खबरें

कल 1 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में काशी समेत भारत के समस्त स्वैच्छिक रक्तदाताओं के दीर्घायु हेतू संस्था साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्या द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन सम्पन्न हुआ।



1 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्था साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्या द्वारा काशी समेत भारत के समस्त स्वैच्छिक रक्तदाताओं के दीर्घायु हेतु वाराणसी के महमूरगंज स्थित ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक कराया गया।



 साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, जिस क्रम में इस वर्ष राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदाताओं के दीर्घायु की मनोकामना के साथ पीड़ित मरीज के जल्द स्वस्थ होने एवं थैलेसीमिया, हिमोफीलिया, कैंसर जैसे घातक बीमारी से ग्रसित छोटे बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतु ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कराया गया। सौरभ ने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज गुरु जी ने सभी के दीर्घायु के लिए यत्र जत्र जाप कर रुद्राभिषेक सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। उक्त मौके पर ज्योति मौर्या, वेदांत कुमार, सौरभ वर्मा, कमलेश गौतम, संजय कुमार, निखिल प्रजापति, विनोद कुमार, सौमिक सामंत, सुनील, नीतू, गीता, धनंजय, ज्ञानेंद्र, सुजीत, सतीश, श्यामसुंदर, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ