खबरें

बनारस रेल इंजन कारखाना में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया।



बरेका दिनांक 19 से 25 नवम्बर 2022 तक कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सद्भावना कैम्पेन चलाया जा रहा है। बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने अपने संदेश मे रेलकर्मियों को एक दूसरे के साथ प्रेम व भाईचारे से रहने के साथ राष्ट्र सेवा की भावना से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन की इसी श्रृंखला के अंतर्गत
दिनांक 20 नवम्बर को बरेका भारत स्काउट एवं गाइड जिला संगठन द्वारा  जिला प्रशिक्षण केन्द्र कम्युनिटी हॉल परिसर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का  आयोजन किया गया।  कार्यक्रम मे बरेका जिला संगठन के  जिला आयुक्त/ स्काउट एवं वरिष्ठ सामाग्री प्रबंधक/आयात-||श्री अनिमेष वर्मा, उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री आर .के. गुप्ता ,  प्राचार्य एवं सहायक जिला आयुक्त/रोवर श्री आर.के. सैनी एवं अन्य जिला पदाधिकारी,स्काउटर/ गाइडर एवं स्काउट गाइड रोवर रेन्जर भी शामिल हुये।

टिप्पणियाँ