खबरें
नगर राजभाषा कार्यान्व्यन समिति की बैठक संपन्न। बनारस रेल इंजन कारखाना, राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 29.12.2022 को नगर राजभाषा कार्यान्वतयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए अध्यगक्ष, नराकास एवं महाप्रबंधक बरेका सुश्री अंजली गोयल ने कहा कि वाराणसी नगर स्थित केंद्र सरकार के सभी कार्यालय अपना सभी कार्य हिंदी में करते हुए सामान्य जन की सेवा भी मन से करें। सभी कार्यालय जनता से जुड़े एवं वाराणसी के साहित्यकारों की स्मृति में समारोहों का आयोजन करे। काशी की संस्कृति को देश में प्रचारित प्रसारित करने में हिंदी की ताकत का इस्तेमाल करें। उन्होंने नराकास वाराणसी की ई-पत्रिका बनारस दर्पण के प्रथम अंक का अनावरण करते हुए कहा कि यह पत्रिका न केवल ऐतिहासिक धरोहरो की याद दिलाती है बल्कि वर्तमान सांस्कृतिक लोकार्पण परिदृश्य को भी व्यापक बनाती है। इससे सदस्य कार्यालयों की रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी एवं राजभाषा के प्रयोग प्रसार को बल मिलेगा। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को बैठक में उपस्थित होने एवं समय से रपट भेजने का निर्देश दिया । बैठक में प्रेक्षक के...