खबरें



बनारस रेल इंजन कारखाना के लिए आज का दिन रहा खास सादगी पूर्ण तरीके से बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल की लंबी उम्र कामना के साथ मनाया जन्मदिवस।



रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन ने बनारस रेल इंजन कारखाना की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कमला श्रीनिवासन को दिया उत्कृष्ट रेलवे महिला कर्मचारी का सम्मान।


प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी, बनारस रेल इंजन कारखाना डॉ. देवेश कुमार को मिला 'विद्वत भूषण सम्मान'


अत्यंत लोकप्रिय बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल का बरेका में सादगी पूर्ण तरीके से हर्ष उल्लास के साथ जन्म दिवस मनाया गया बरेका कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित उनके परिवार जनों ने महाप्रबंधक की लंबी उम्र की कामना के लिए हवन पूजन किया।
वही रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन ने उत्कृष्ट रेलवे महिला कर्मचारियों की श्रेणी में बनारस रेल इंजन कारखाना की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कमला श्रीनिवासन को सम्मानित किया।


श्रीमती कमला श्रीनिवासन को यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री वी.के.त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
 इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री वी.के.त्रिपाठी ने महिलाओं को समर्पित आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ पत्रिका 'उन्मुक्ता' का शुभारंभ भी किया।
एक अन्य कार्यक्रम में श्री रामनाथ चौधरी शोध संस्‍थान, वाराणसी में अखिल भारतीय विद्वत परिषद द्वारा चिकित्सा-सेवा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी को वर्ष 2022 के 'विद्वत भूषण सम्मान' से अलंकृत किया गया ।



इस सम्‍मान समारोह में  प्रोफेसर जयशंकर लाल त्रिपाठी ने डा० देवेश कुमार को 'विद्वत भूषण सम्मान' पुरस्‍कार प्रदान करते हुए बताया कि इन्‍होंने अपने चिकित्‍सा प्रबंधन कार्यों के अतिरिक्‍त विशेष शैक्षिक उपलब्धियॉं प्राप्‍त की हैं तथा इनके द्वारा आरडीएसओ लखनऊ में भारतीय रेल परिचालन कर्मियों में औद्योगिक तनाव को कम करने के संबंध में वैज्ञानिक अध्‍ययन के दौरान विकसित नये मनोवैज्ञानिक बैट्री का प्रयोग वर्तामान में भारतीय रेलवे द्वारा उच्‍च गति ट्रेन ड्राइवर में उनकी तैनाती के पूर्व परीक्षण में किया जा रहा है, ताकि उनका तनाव कम किया जा सके एवं दुर्घटना में भी नियंत्रण हो सके । इसके अतिरिक्‍त इनके द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय एवं राष्‍ट्रीय शोध पत्रिकाओं में लगभग 20 वैज्ञानिक पेपर भी प्रकाशित हुए हैं । कोविड-19 महामारी के दौरान इनके कुशल चिकित्‍सीय प्रबंधन व टीकाकरण को रेलवे के अलावा बाहरी लोगों ने भी बरेका की चिकित्‍सा सुविधाओं का प्रयोग किया जिसकी भरपूर सराहना की गई । 
जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज के दिन को खास बताते  हुए कहां की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल का कुशल नेतृत्व हम सभी को उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए प्रेरित करता रहता है। जिसका परिणाम आज हम सभी को इस रूप में देखने को मिल रहा है।

टिप्पणियाँ