संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खबरें

चित्र
बरेका में 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पू्र्ण भारतीय रेल के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा दिनांक 04 से 10 मार्च तक 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । महाप्रबंधक श्री प्रबीर कुमार साहा के मार्गदर्शन में बरेका कर्मियों के लिए विभिन्न संरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किये जा रहे हैं । बनारस रेल इंजन कारखाना संरक्षा अनुभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 04 से 10 मार्च तक के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 04 मार्च को प्रात:काल 07:00 बजे स्थानीय सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको के पास से संरक्षा जागरुकता ‘प्रभात फेरी’ को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  इस प्रभात फेरी में मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल, मुख्य  अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत श्री पी.पी.राजू, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री यू.एस.श्रीवास्तव तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्काउट, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड, सिविल डिफेंस, बरेक...

खबरें

चित्र
वाराणसी दबंग महिला ने नाबालिग को मारपीट कर किया घायल नाबालिग के पिता के दुकान से लूटे रूपये। पीड़ित ने श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय को दिया प्राथना पत्र थाना लंका पुलिस पर दबंग महिला के विरुद्ध कार्यवाही करने में हीलाहवाली का लगाया आरोप। वाराणसी के लंका थानांतर्गत नरिया क्षेत्र की रहने वाली सोनी पत्नी शौकत अली नाम की एक दबंग व मनबढ़ महिला की साजिश व दबाव में आकर पीड़ित राज अली नाबालिग उम्र करीब 15 वर्ष समेत उसका पूरा परिवार विगत एक वर्ष से काफी मानसिक तनाव में जीवन बिता रहे है,जिस कारण कभी भी कोई गंभीर घटना व अनहोनी की संभावना बनी हुई है। उक्त सोनी की धमकियों के कारण लगभग 1 साल से नाबालिग राज अली व उसकी छोटी बहन की पढ़ाई लिखाई भी छूट चुकी है। गत दिनाँक 22/2/2023 को उक्त सोनी दो अज्ञात लोग जो पुलिस की वर्दी पहने थे के साथ राज अली की दुकान पर चढ़ आई व उनकी मौजूदगी में नाबालिग राज अली को मारपीट कर उनकी दुकान से 8000 रुपया व बैंड बाजा का सामान उठा ले गयी। उक्त घटना की सूचना राज अली की माँ जरीना बेगम द्वारा दिये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा उक्त सोनी के खिलाफ जब कोई कार्यवाही नही की तो दिना...