सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
वाराणसी दबंग महिला ने नाबालिग को मारपीट कर किया घायल नाबालिग के पिता के दुकान से लूटे रूपये। पीड़ित ने श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय को दिया प्राथना पत्र थाना लंका पुलिस पर दबंग महिला के विरुद्ध कार्यवाही करने में हीलाहवाली का लगाया आरोप।

वाराणसी के लंका थानांतर्गत नरिया क्षेत्र की रहने वाली सोनी पत्नी शौकत अली नाम की एक दबंग व मनबढ़ महिला की साजिश व दबाव में आकर पीड़ित राज अली नाबालिग उम्र करीब 15 वर्ष समेत उसका पूरा परिवार विगत एक वर्ष से काफी मानसिक तनाव में जीवन बिता रहे है,जिस कारण कभी भी कोई गंभीर घटना व अनहोनी की संभावना बनी हुई है। उक्त सोनी की धमकियों के कारण लगभग 1 साल से नाबालिग राज अली व उसकी छोटी बहन की पढ़ाई लिखाई भी छूट चुकी है। गत दिनाँक 22/2/2023 को उक्त सोनी दो अज्ञात लोग जो पुलिस की वर्दी पहने थे के साथ राज अली की दुकान पर चढ़ आई व उनकी मौजूदगी में नाबालिग राज अली को मारपीट कर उनकी दुकान से 8000 रुपया व बैंड बाजा का सामान उठा ले गयी। उक्त घटना की सूचना राज अली की माँ जरीना बेगम द्वारा दिये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा उक्त सोनी के खिलाफ जब कोई कार्यवाही नही की तो दिनाँक 23/2/23 को राज अली की माँ जरीना बेगम द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र थाना लंका पर जाकर दिया गया, जरीना बेगम अपनी शिकायती प्रार्थना पत्र थाना लंका पर देकर रात्रि करीब 8.45 बजे जब वापस अपनी दुकान बंद करने आयी तो खबर पाकर उक्त मनबढ़ सोनी पुनः उनकी दुकान पर चढ़ कर प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बनाते हुए जरीना बेगम व राज अली की बड़ी माँ सबीना को मारने पीटने लगी,जिस कारण काफी भीड़ हो गयी थी।उक्त सोनी मारपीट कर साजिस के तहत थाना लंका पर जाकर बैठ गयी व पुलिस पर दबाव बनाकर व पुलिसवालों को अपने साथ मिलाकर राज अली नाबालिक समेत उसके परिवार वालो पर गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही है। लंका पुलिस चूंकि राज अली की दुकान में जबरदस्ती घुसकर सोनी द्वारा की गई लूटपाट व नाबालिग राज को मारने पीटने के दौरान उपस्थित रही है व पुलिस वालों ने अपने मोबाइल से राज अली के पिता जो कि उस वक्त दुकान पर नही थे से बात भी की है,जिसका चश्मदीद गवाह भी राज अली ही है,राज अली के पिता व पुलिस वालों से बीच मौके पर ही मोबाइल से हुई बात की रिकार्डिंग भी मौजूद है,उपरोक्त कारण से घबराई वाराणसी थाना लंका पुलिस राज अली समेत उसके माता पिता व परिवार पर लगातार दबाव बना रही है ताकि पुलिस के नाजायज़ हरकतों के खिलाफ उक्त रिकार्डिंग को लेकर राज अली के पिता मुकद्दर अली या उसकी माँ जरीना बेगम कही शिकायत न कर पाएं। लंका पुलिस पूरी तरह से उक्त सोनी को संरक्षण देते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही करने में हीलाहवाली कर रही है। घटना के संदर्भ में राज अली की माँ द्वारा लंका थाना समेत, श्रीमान पुलिस कमिश्नर व माननीय मुख्यमंत्री जी को भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जा चुका है व बार बार निवेदन करने पर भी थाना लंका की पुलिस उक्त सोनी की साजिस व दबाव में आकर उसे बचाने में लगी हुई है। दिनाँक 3/3/2023 को पीड़ित राज अली ने श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय से मिलकर सम्पूर्ण घटना से अवगत कराते हए अपना प्रार्थना पत्र भी दिया है। उक्त सोनी द्वारा राज अली को अपहरण कर जान से खत्म कर देना की धमकी के कारण विगत 1 साल से राज अली व उसकी छोटी बहन स्कूल नही जा पा रहे है,व उनकी पढ़ाई लिखाई छूट चुकी है व उक्त सोनी पुलिस का संरक्षण पाकर लोगो की तरह तरह से परेशान किया करती है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें