सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र

11 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही साधना फाउंडेशन द्वारा काशी के सांसद एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लिखा गया पत्र। साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनके मन की बात के 99वें संस्करण में अंगदान के बारे में उन्होंने पूरे भारत को जागरूक किया था एवं उससे जुड़े अहम पहलुओं को पूरे भारत के साथ साझा किया था, तो ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने अगले मन की बात में स्वैच्छिक रक्तदान को भी लेकर लोगों को जागरूक करें एवं स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने एवं रक्त के प्रतिस्थापन को पूर्ण रूप से बंद करने की बात कहें। सौरभ मौर्या ने बताया कि 14 जून को हर वर्ष पूरे विश्व में "विश्व रक्तदाता दिवस" के रूप में मनाया जाता है और इस दिवस को भारत में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जिसमें लोग स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति भांति भांति के कार्यक्रम करते हैं, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता अभियान एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अहम भूमिका में रहता है। सौरभ ने कहा कि चिट्ठी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके द्वारा अपील की गई है कि जून में होने वाले मन की बात में 14 जून के विशेषताओं के बारे में एवं लोगों को स्वेच्छा से ही क्यों रक्तदान करना चाहिए, इस पर भी भी प्रकाश डाले। सौरभ अपने चिट्टी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को अपने साधना फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों को एवं उनके द्वारा अब तक 119 बार प्लेटलेट का दान एवं 46 बार रक्तदान के बारे में भी बताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें