सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में वाराणसी के सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन कचहरी परिसर में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।

पिछले 11 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही संस्था साधना फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 14 जून 2023 को वाराणसी के कचहरी परिसर स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन में साधना फाउंडेशन एवं श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट संयुक्त द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री आर पी कुशवाहा जी, वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या जी, वाराणसी पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिंह जी, श्री प्रभु नारायण पांडे अधिवक्ता (अध्यक्ष, सेंट्रल बार एसोसिएशन) एवं श्री शशिकांत दुबे (महामंत्री, सेंट्रल बार एसोसिएशन) मौजूद रहे।
संस्था साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने बताया कि सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया एवं दीपदान कराकर उचित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कराया गया। संस्था साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने बताया कि वाराणसी एवं अन्य जनपदों में थैलेसीमिया, हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें हर महीने ब्लड की जरूरत पड़ती है और संस्था साधना फाउंडेशन द्वारा ऐसे बच्चों के लिए पिछले 11 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस को एक त्योहार के रूप में साधना फाउंडेशन हर वर्ष मनाती है। सौरभ मौर्य ने यह भी कहा कि लोगों के अंदर आज जो भ्रांतियां फैली हुई है उसे दूर करना भी हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अमित उपाध्याय (अधिवक्ता), सतीश चंद्र मौर्य, सुनील कुमार, श्रेष्ठ अग्रवाल, आदि लोग रहे। संस्था साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अभय मौर्य जी द्वारा भी उनके माता-पिता के 49वें विवाह के वर्षगांठ पर हर्षोल्लास के साथ रक्तदान किया गया। कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ। सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को माल्यार्पण कर स्वैच्छिक रक्तदान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में मुख्य रुप से श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार, साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार संजीव श्रीवास्तव (अधिवक्ता), सौम्या श्रीवास्तव, (अधिवक्ता), राजकुमार (अधिवक्ता), विशाल (अधिवक्ता), ब्लड बैंक की टीम से सोमेश गुप्ता, अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें