खबरें


आदिपुरुष मूवी में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होने पर फिल्म के निर्माता पर श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वाराणसी कमिश्नर को दिया गया तहरीर।




महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित महाकाव्य श्री रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष द्वारा करोड़ों सनातनयों के आस्था के साथ हो रहे खिलवाड़ एवं फिल्म के किरदारों द्वारा अभद्रता पूर्ण तरीके से रामायण को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई, जिसके लिए श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक सौरभ मौर्य एवं अध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा वाराणसी के कमिश्नर एवं सिगरा थाने को मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दिया गया। ट्रस्ट के संरक्षक सौरभ मौर्या ने बताया कि प्रभु हनुमान जी द्वारा जिस प्रकार फिल्म में मेघनाथ को कहा गया की "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की", यह शब्द हनुमान जी के हो ही नहीं सकते एवं जिस प्रकार रावण द्वारा माता जानकी का गला काटते हुए दिखाया गया है, यह पूरी तरह से ऐसा है, जैसे कोई आतंकवादी किसी हिंदुओं का गला रेतता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महाकाव्य रामायण एक ऐसा ग्रंथ है, एक ऐसा सत्य है जिस पर हमारे प्रभु श्री राम की पूरी जीवनी है और इसके साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। विनोद कुमार ने बताया कि बहुत जल्द आदि पुरुष के खिलाफ एक मुहिम छेड़कर इस फिल्म को पूरी तरह से पूरे भारत में बंद कराना होगा। फिल्म के निर्माता ओम राऊत और डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर एवं विधि पूर्वक कार्यवाही की मांग की गई है।


टिप्पणियाँ