खबरें


साधना फाउंडेशन संस्था ने प्रदेश स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को दिया ज्ञापन।




स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 11 वर्षों से उल्लेखनीय कार्य करती आ रही संस्था साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के डीजीपी श्री विजय कुमार (आईपीएस) को पूरे प्रदेश स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान के कार्यक्रम को लेकर ज्ञापन सौंपा है।





 सौरभ ने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में ब्लड बैंकों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में एक साथ राज्य सरकार के सभी कार्यालयों एवं पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी कार्यालयों एवं थाना स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराने हेतु ज्ञापन दिया गया है। सौरभ ने बताया कि इस समय अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए नियमित रूप से रक्तदान करने वाले भी आगे नहीं आ रहे, जिसे देखते हुए पूरे प्रदेश में एक साथ बड़े स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की जरूरत है। आम आदमी यदि स्वयं से आगे नहीं आ रहे है तो, यह सरकार एवं सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों के भी नैतिक जिम्मेदारी है कि इस विकट स्थिति से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आए।

टिप्पणियाँ