सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड वाराणसी का पिण्डरा उपखण्ड बना भ्रष्टाचार का अखाड़ा
सूत्रों के अनुसार पिण्डरा उपखण्ड मैं तैनात सहायक अभियंता आर.पी.तिवारी विगत वर्ष में कौशाम्बी स्थानांतरित हुए थे, किन्तु मेडिकल आधार पर मुख्य अभियंता नलकूप से सम्बद्ध हो गये और जोड़ तोड़ से पिण्डरा उपखण्ड में तैनाती करा लिए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिण्डरा क्षेत्र के नलकूपों पर घटिया काम कराकर सरकारी धन की खुली लूट हो रही है।
बिना सिंचाई नलकूपों पर सिंचाई दर्ज हो रही है। नलकूप 183 एन.वी.जी. सहित कई नलकूपों पर बिना सिंचाई कई एकड़ सिंचाई दर्ज हो गयी है। क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार नाली पर अतिक्रमण के नाम पर जिलेदार ओमप्रकाश दूबे द्वारा फर्जी नोटिस जारी कर किसानों से अवैध धन उगाही चरम पर है । पिण्डरा उपखण्ड का मुख्यालय पिंडरा में है, किंतु सहायक अभियंता एवं जिलेदार कभी भी पिंडरा में नहीं बैठते हैं। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है । धान की रोपाई का समय चल रहा है, किसान पानी की समस्या से बेहाल हैं। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी जोड़ तोड़ व मौज मस्ती में व्यस्त हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें