सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने जौनपुर के 70 वर्षीय भोलानाथ की सहायता का उठाया बीड़ा☑️ जाने क्या है पूरा मामला☑️
जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र स्थित छीतौना गांव के निवासी 70 वर्षीय भोलानाथ जी को केराकत एसडीएम श्रीमती नेहा मिश्रा एवं कानूनगो तिलकधारी सिंह द्वारा पिछले डेढ़ महीने से रोज सरकारी दफ्तर के चक्कर लगवाया जा रहा है।
वाराणसी के रहने वाले प्रख्यात समाजसेवी साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से केराकत एसडीएम श्रीमती नेहा मिश्रा एवं कानूनगो श्री तिलकधारी सिंह द्वारा केराकत छितौना गांव के निवासी श्री भोलानाथ के जमीन की नापी को लेकर पिछले डेढ़ महीने से सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगवाया जा रहा है, मगर सुनवाई नहीं हो रही।
भोलानाथ जी का कहना है कि अधिकारियों द्वारा रोज कहा जाता है कि आज नापी कर देंगे, कल नापी कर देंगे शाम को नापी हो जाएगी, सुबह नापी हो जाएगी, मगर सही दिन अभी तक नहीं आया। सौरभ मौर्या ने यह भी बताया कि पिछले डेढ़ महीने से एसडीम केराकत श्रीमती नेहा मिश्रा का सीयूजी नंबर भी लगातार बंद आ रहा है जबकि सीयूजी नंबर को बंद करना नियमानुसार गलत है। सौरभ मौर्या ने यह भी कहा कि यदि ऐसे अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते रहेंगे तो प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार कलंकित होगी, इसीलिए सौरभ ने ऐसे बेलगाम अधिकारियों की शिकायत वाराणसी मंडलाआयुक्त श्री कौशल राज शर्मा (आईएएस) सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से करने को बाध्य हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें