सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
महिलाएं टीए के लिए अपना ब्लाउज फाड़ देती हैं-अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सिंह
मुरादाबाद बाढ़ खंड अधिशासी अभियंता अजय प्रताप सिंह पर ऑफिस की महिला स्टनो ने दर्ज कराई f.i.r. जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने व S.M.S करने व यौन संबंध न बनाने पर नौकरी खत्म करने का लगाया आरोप।
एफ आई आर दर्ज होने से तिल मिलाएं अधिशासी अभियंता द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी जिसमें कहा गया कि पुराने समय में महिलाएं टीए पास कराने के लिए एक्ससियन के कार्यालय में अपना ब्लाउज तक फाड़ देती थी।
महिला द्वारा किये गए मुकदमे से तिलमिलाए अधिशासी अभियंता,सिंचाई खंड-2,प्रतापगढ़ ने सारी मर्यादा लांघ कर इस तरह के अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं कि वह भूल गए हैं कि उनके घर में भी महिलाएं हैं।यह मामला अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड-2 प्रतापगढ़ से जुड़े राजेश कुमार सिंह का है जिन्होंने अपने पौरूष के प्रदर्शन में महिला कर्मचारियों को ब्लाउज फाड़कर टीए स्वीकृत कराने की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। राकेश कुमार सिंह ने महिलाओं का अपमान करते हुए एक ग्रुप में लिखा कि अधिकारी का स्तर इतना खराब नहीं कि वह चतुर्थ श्रेणी के महिला के साथ छेड़छाड़ करें।यदि हम राजेश कुमार सिंह की माने तो वह सिर्फ राजपत्रित महिलाओं के साथ ही छेड़छाड़ कर सकते हैं। महिला कर्मचारियों के अपमान में कोई कसर रह न जाए इसलिए राकेश कुमार सिंह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए दोबारा मैसेज लिखा कि महिला कर्मचारी अधिकारियों के कमरे में टीए के लिए अपना ब्लाउज फाड़ देती हैं जो कि बेहद शर्मनाक और उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाने वाला है।अब देखना है कि उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान लेकर कारवाई करते हैं या खुद को भी अधिशासी अभियंता,सिंचाई खंड 2, प्रतापगढ़ राजेश कुमार सिंह की श्रेणी में रखकर मूकदर्शक बने रहते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें