सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
खबरें
साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य व श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने सावन माह के शुरू होने पर वाराणसी के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में दान किया प्लेटलेट।

वाराणसी के विख्यात समाजसेवी एवं साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य व श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने सावन माह के शुरू होने पर वाराणसी के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में स्वेच्छा से जाकर प्लेटलेट दान किया। सौरव मौर्या ने बताया कि उनके द्वारा यह 121वाँ प्लेटलेट दान रहा एवं इससे पूर्व 46 बार होल ब्लड डोनेशन भी उनके द्वारा किया गया है, जिसे कुल मिलाकर 168वां रक्तदान संपन्न किया गया। सौरभ मौर्या ने बताया कि वाराणसी में कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सावन माह के पूर्व उनके द्वारा यह प्लेटलेट भगवान भोलेनाथ को समर्पित है और उनसे प्रार्थना भी किया गया की पूरे सावन भर में हर जरूरतमंदों को समय पर ब्लड और प्लेटलेट मिले। सौरभ मौर्या ने यह भी बताया कि साधना फाउंडेशन पिछले 11 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में वाराणसी समेत संपूर्ण भारत में कार्य कर रही है और यह एक ऐसा समय है जिस समय भीषण गर्मी की वजह से लोग रक्तदान हेतु आगे आ नहीं रहे हैं जिस वजह से जरूरतमंदों को समय पर ब्लड और प्लेटलेट नहीं मिल पा रहा है सौरभ ने बताया कि वाराणसी में ब्लड बैंकों के स्टॉक पर भारी कमी है जिसके चलते हमारे संगठन द्वारा लगातार स्वेच्छा से रक्तदान कराया जाता है। सौरभ मौर्या ने यह भी कहा कि साधना फाउंडेशन की एक यूनिट श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा भी लगातार पिछले 1 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान एवं प्लेटलेट दान किया जा रहा है आज उनके द्वारा चौथा प्लेटलेट दान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें