खबरें

 ई.एन.सी. डीपी सिंचाई एवं जल संसाधन मेहरबान तो गधा पहलवान।



अधीक्षण अभियंता नलकूप जानबूझकर अपने क्षेत्र में पड़ने वाले किसी उपराजस्व अधिकारी को कार्यभार न देकर पत्र को आगे बढ़ा दिया।
- मुख्य अभियंता नलकूप खेल को आगे बढ़ते हुए अपने क्षेत्र के किसी उप-राजस्व अधिकारी को कार्यभार न देकर पत्र को ऊपर लखनऊ भेज दिया।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है की वाराणसी के नलकूप विभाग में तैनात भ्रष्टाचार में लिप्त एक अधिकारी का स्थानांतरण रुकवाने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग लखनऊ मुख्यालय के एक अधिकारी ने मोटी रकम लेकर स्थानांतरण हमको आने का ठीक लिया है और आश्वासन दिया है कि ईएनसी डीपी जल्द ही स्थानांतरण रोक देंगे इसीलिए उस अधिकारी ने वाराणसी से फतेहपुर स्थानांतरण होने के बावजूद भी ज्वाइन नहीं किया जबकि हाईकोर्ट ने उसकी अपील भी डिसमिस कर दी परंतु सेटिंग के खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक सब सेट हैं।उस स्थानांतरित अधिकारी के स्थान पर किसी और को कार्यभार देने के बजाय जानबूझकर अधिशासी अभियंता ने अन्य को कार्यभार देने के लिए अधीक्षण अभियंता नलकूप को लिखा और अधीक्षण अभियंता नलकूप ने मुख्य अभियंता नलकूप को पत्र लिखा और मुख्य अभियंता नलकूप ने कार्यभार के पत्र को लखनऊ मुख्यालय प्रेषित कर दिया जिससे कि सेटिंग में कोई कमी ना रह जाये और अधिकारी की कमी दिखाकर उसका स्थानांतरण रोक दिया जाए। सूत्र बताते हैं कि ऐसा निर्देश प्रमुख अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग,लखनऊ से मिला है। इसी को कहते हैं अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान।

टिप्पणियाँ