खबरें

वाराणसी में पूर्वांचल खेल संघ (PSA - India) के वार्षिक उत्सव का आयोजन दिनांक 20 अगस्त (गणेश चतुर्थी) 2023 को सम्पन्न हुआ।



 पूर्वांचल खेल संघ (PSA - India) के वार्षिक उत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि अंतरास्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवम भारतीय टीम के कप्तान श्री विशेष वृगुवंशी एवं विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवास्तव जी एवं जिलाध्यक्ष श्री पवन सिंह जी रहे।



इस शुभ अवसर पर PSA India परिवार के नवीन पद विस्तार का भी कार्य किया गया, इस पद विस्तार की कड़ी में विश्व हिन्दू महासंघ, भारत के राष्ट्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र तिवारी जी को संस्था में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम कराटे के अंतरास्ट्रीय अंपायर व सचिव उo प्रo श्री राजेन्द्र तिवारी जी को PSA - India में अध्यक्ष-कराटे के पद पर एवम संस्था के मीडिया प्रभारी (प्रिंट) नेशनल हॉकी खिलाड़ी श्री आशीष शर्मा जी को नियुक्त किया गया साथ ही हॉकी की बेहतरीन महिला खिलाड़ी श्रीमती पूनम यादव जी को भी सदस्य के रूप में जोड़ने का कार्य किया गया।



कार्यक्रम का संचालन संस्था से राष्ट्रीय महासचिव श्री आनन्द पाठक जी ने किया और संस्था द्वारा किये गए समस्त कार्यो को विस्तार से बताया एवम आगामी किये जाने वाले कार्यो को भी सभी के समक्ष रखा।


कार्यक्रम का समापन संस्था के महासचिव श्री आनन्द पाठक जी द्वारा ज्ञापित किया गया जिसमे सभी माननीय सदस्यों व पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आने के लिये व अपना निरंतर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

टिप्पणियाँ